चंदौली, सितम्बर 17 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू जंक्शन पर बीते सोमवार की देर रात ईसीआरकेयू के पदाधिकारियों ने ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन (एआईआरएफ) के महामंत्री कॉमरेड शिव गोपाल मिश्रा से मुलाकात की। इस दौरान संगठन के पदाधिकारियों ने रेल कर्मियों की समस्याओं से अवगत कराया। महामंत्री ने कहा कि रेलकर्मियों के हितों की रक्षा के लिए संषर्घ जारी रहेगा। वह गया जी जाने के दौरान पीडीडीयू स्टेशन पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि रेलकर्मियों से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। ताकि इसका समाधान कराया जा सके। महामंत्री कॉमरेड शिव गोपाल मिश्रा ने कहा कि भारत सरकार के आठवें वेतन आयोग के गठन की घोषणा आठ माह बीत गया, लेकिन अभी तक गजट नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया। इससे केंद्रीय कर्मचारियों सहित पूरे देश में भारतीय रेल के कर...