गोरखपुर, जुलाई 8 -- गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे के रेलकर्मियों की ट्रेकिंग टीम ने 14,200 फीट ऊंचे हिमाचल प्रदेश स्थित हम्पटा पास (दर्रा) पर सफलतापूर्वक चढ़ाई कर शिखर तक पहुंची है। यह चढ़ाई बहुत कठिन और खड़ी ढाल वाली थी। सबसे पहले टीम की महिला सदस्य टीम लीडर मनीष रंजन के साथ शीर्ष पर पहुंची, जहां उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। पूर्वोत्तर रेलवे की जीएम सौम्या माथुर ने टीम को बधाई दी है। मुख्य प्रशासनिक अधिकारी निर्माण और नरसा के अध्यक्ष अभय कुमार गुप्ता ने टीम के साहस की प्रशंसा की है। नरसा ने 29 सदस्यीय दल को 27 जून को रवाना किया था। इसमें पांच महिला सदस्य भी शामिल थीं। महाप्रबन्धक के प्रोटोकाल निरीक्षक मनीष रंजन के नेतृत्व में टीम गई थी। टीम में रेलवे के 12 विभिन्न विभागों के रेलकर्मी शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...