सीवान, दिसम्बर 28 -- सिसवन। रेफरल अस्पताल में शनिवार को आशा दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रखंड क्षेत्र के सभी आशा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस अवसर पर अस्पताल प्रभारी डॉ एसएम समीउद्दीन आज़ाद ने आशा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे अपने क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने में जुटी है। उनकी महत्वपूर्ण भूमिका हैं। वे अपने काम को और भी बेहतर ढंग से करें और लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति जागरूक करें।इस दौरान आशा कार्यकर्ताओं को उनके काम के लिए सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...