मुरादाबाद, नवम्बर 15 -- सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में कोर्ट परिसर में रेप के आरोपी ने पीड़िता को अपने पक्ष में बयान देने के लिए दबाव बनाया। आरोपी ने उसके पति को जान से मारने की धमकी दी। बिलारी क्षेत्र निवासी पीड़िता की शिकायत पर सिविल लाइंस पुलिस ने केस दर्ज किया है। बिलारी थाना क्षेत्र निवासी महिला ने सिविल लाइंस पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसने बिलारी थाने में 23 सितंबर 2023 में पश्चिम बाजार ऋषिपुरम निवासी आशीष के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कराया था, जिसका मुकदमा कोर्ट में विचाराधीन है। आरोपी जमानत पर है। पीड़िता के अनुसार शुक्रवार को वह उसी मुकदमे में बयान देने के लिए कोर्ट में आई थी। आरोपी आशीश वहां पहले से मौजूद था। आरोप लगाया कि आराीष ने कोर्ट के बाहर उसे रोक कर गाली गलौज करते हुए अपने पक्ष में बयान देने का दबाव बनाया। आरोपी ने धमकी...