शामली, दिसम्बर 26 -- थाना क्षेत्र के गांव निवासी एक महिला ने गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस से सुरक्षा और न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता महिला ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि गांव के ही तीन लोग सोएब, अय्यूब, और साजिदा ने पहले उसके साथ दुष्कर्म और अन्य अपराध किए थे, जिसके आधार पर सितंबर 2024 में मुकदमा दर्ज हुआ था।आरोप है कि इस मामले में मुख्य आरोपी सोएब को पुलिस ने जेल भेजा था, लेकिन रिहा होने के बाद आरोपी लगातार पीड़िता पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे हैं। मना करने पर जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं। 4 नवंबर को जब पीड़िता घर पर अकेली थी और आरोपी घर में घुस आए। उन्होंने मुकदमा वापस लेने की धमकी देते हुए गंदी गालियां दीं और असहमति जताने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पीड़िता ने थानाध्यक्ष से आरोपियों के खिलाफ मुकदमा द...