मेरठ, नवम्बर 1 -- लोहियानगर के फतेहउल्लापुर में रेप पीड़िता के परिवार ने आरोपी के बंद मकान पर धावा बोल दिया और ताले तोड़कर कब्जा कर लिया। सूचना पर दूसरा पक्ष मौके पर पहुंचा तो बवाल हो गया। दोनों पक्ष में आमने सामने की भिड़ंत हो गई, जिसके बाद पत्थरबाजी हुई। दोनों पक्ष से आठ लोग घायल हो गए। पीड़िता के परिवार के तीन लोग मकान के अंदर थे और पूरा मकान अंदर से बंद कर लिया गया। पुलिस भी मकान खाली नहीं करा पाई। घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। फतेहउल्लापुर निवासी अहमद हसन पर कुछ समय पूर्व स्थानीय युवती ने रेप का आरोप लगाया था। एक माह पूर्व अहमद हसन को पुलिस ने गिरफ्तार किया और कोर्ट के समक्ष पेश किया। कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा था। अहमद हसन की पत्नी गुड्डी बच्चों को लेकर इंचौली के खरदौनी गांव में मायके चली गई थी।...