नई दिल्ली, जनवरी 25 -- बिहार केबगहा से अगवा छठी की छात्रा आखिरकार मिल गई पर इस दौरान उसने जो यातना झेली, यह रोंगटे खड़े कर देने वाला है। गोरखपुर (यूपी) में उसने छह माह तक अपराधियों की दरिंदगी झेली। उसके साथ दुष्कर्म किया गया। मना करने पर बेंत से पीटा गया। खुद शोषण किया, इसके बाद उसे दूसरे को बेच दिया। गोरखपुर के गोला थाना क्षेत्र में अपराधियों के चंगुल से भागी बच्ची को 112 की टीम साथ ले आयी। आंख से दिव्यांग मां और मजदूर बाप को सामने देखते ही डरी-सहमी छात्रा उनसे लिपट गई और घंटों फूट-फूटकर रोती रही। बता दें कि छात्रा का 25 जुलाई 2025 को बगहा के भैरोगंज थाना क्षेत्र के एक गांव से कोचिंग जाने के दौरान अपहरण कर लिया गया था। पीड़ित छात्रा ने बताया कि बीते छह महीने उसे लगातार यातनाएं दी गईं। हाल ही में गोरखपुर पुलिस द्वारा जारी वीडियो को देखकर ...