नई दिल्ली, दिसम्बर 24 -- अमेरिकी न्याय विभाग ने जेफरी एपस्टीन से जुड़े हजारों नए दस्तावेज जारी किए हैं, जिनमें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बार-बार जिक्र है। ये डॉक्युमेंट्स एपस्टीन की जांच से जुड़े हैं, जिसमें फ्लाइट रिकॉर्ड, ईमेल और अन्य सामग्रियां शामिल हैं। ट्रंप पर कोई आपराधिक आरोप तो नहीं लगा है, लेकिन इनमें उनके एपस्टीन के साथ पुराने संबंधों की जानकारी सामने आई है। डीओजे ने साफ किया कि कुछ दावे असत्य और सनसनीखेज हैं, जो 2020 चुनाव से पहले FBI को सौंपे गए थे। ये दस्तावेज एपस्टीन फाइल्स ट्रांसपेरेंसी एक्ट के तहत जारी किए जा रहे हैं। यह भी पढ़ें- काबुल पर PAK हमला जायज, तो भारत के ऑपरेशन सिंदूर से क्या दिक्कत: मौलाना रहमान 1 जनवरी 2020 के आंतरिक ईमेल में मैनहट्टन के संघीय अभियोजक ने लिखा कि ट्रंप 1993 से 1996 के बीच एपस्टीन के प्राइवेट...