हाजीपुर, दिसम्बर 26 -- पातेपुर, संवाद सूत्र पातेपुर थाना क्षेत्र में दो दिन पूर्व एक गांव में 14 वर्षीय बच्ची के साथ रेप के मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस की दबिश के कारण आरोपी ने न्यायालय में आत्म समर्पण कर दिया। आरोपी युवक उसी गांव का रहने वाला है। घटना के दो दिन बाद उसने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पातेपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में 14 वर्षीय बच्ची के साथ रेप का मामला सामने आया था। घटना के बाद ग्रामीणों से पंचायती करवाकर समझौता करवाना आरोपी चाह रहा था, लेकिन पीड़ित परिवार ने पंचायत करवाने से इन्कार कर दिया और थाना में घटना की जानकारी दी। रेप की घटना की जानकारी होने पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई थी। घटना के बाद से फरार युवक की तलाश पुलिस ने शुरू की। गुरुवार को पुलिस की दबिश क...