गोरखपुर, सितम्बर 17 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। अपर जिलाधिकारी नगर अंजनी कुमार सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में व्यापार बंधु की मासिक बैठक हुई। बैठक में रेती रोड पर ट्रैफिक जाम से लेकर गणेश चौराहे के पास अवैध निर्माण को लेकर व्यापारियों ने अपनी बात रखी। अपर जिलाधिकारी नगर ने समस्याओं के निस्तारण के लिए सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। व्यापारी प्रतिनिधि संजय कुमार ने रेती चौराहे पर जाम की स्थिति से निजात दिलाने की मांग की। वहीं व्यापारी रमेश चन्द्र गुप्ता ने गोलघर में गणेश चौक के निकट फायर ब्रिगेड स्टेशन की चाहरदीवारी से सटे मार्ग पर अवैध निर्माण रोकने एवं साफ सफाई करने का अनुरोध किया। इस पर अपर जिलाधिकारी नगर ने सहायक नगर आयुक्त एवं यातायात निरीक्षक को आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया। व्यापारियों ने गोलघर...