फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 26 -- शमसाबाद । ढाईघाट गंगा किनारे ऐतिहासिक माघ मेला लगता है । इसमें कल्पवास करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा किनारे पहुंचने लगे हैं। रेतीले रास्ते ठीक नहीं है । इस कारण कल्पवासियों और साधु संतों के वाहन इसमें फंस रहे हैं । जिससे साधु संतों और कल्पवासियों को वाहन निकलने में पसीने छूट रहे हैं । रास्ते ठीक न होने से साधु संत नाराज हो रहे हैं । पहले भी साधु संतों ने व्यवस्थाओं को लेकर आवाज उठाई थी लेकिन इसके बाद भी अभी तक व्यवस्थाएं ठीक नहीं कराई गई हैं। जिससे यहां साधु संतों का गुस्सा बढ़ रहा है । साधु संतों ने कहा कि माघ महीना नजदीक आ रहा है ऐसे में व्यवस्थाएं ठीक कराई जाए। जिससे कि लोगों को आने-जाने में कोई दिक्कत न हो सके ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...