संतकबीरनगर, दिसम्बर 28 -- नाथनगर, हिन्दुस्तान संवाद। एसआर इंटनेशनल एकेडमी नाथनगर पर दो दिवसीय खेल महोत्सव का समापन शनिवार को हुआ। 49 प्वाइंट पाकर रेड हाउस टीम ने चैंपियनशिप ट्राफी पर कब्जा कर लिया। जबकि ग्रीन और ब्लू हाउस संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहा। हाथों में चमचमाती ट्राफी उछालकर खिलाड़ियों ने खुशी का इजहार किया। खेल रेफरी, कमेंट्री सहित अन्य व्यवस्था की बखूबी निर्वाहन करने वालो को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। एकेडमी में खेल समापन के अवसर पर मैदान काफी गुलजार रहा। जहां नौनिहालो ने जलेबी, स्पून रेस, उछल कूद कर इंज्वाय के साथ मेडल प्राप्त किया। वही पांच ओवर क्रिकेट मैच काफी रोमाचंक रहा। रेड हाउस ने गेंदबाजी, क्षेत्ररक्षण के साथ बल्लेबाजी में अपनी प्रतिभा दिखाई। दो दिवसीय खेल समापन में रेड हाउस ने 49 प्वाइंट पाकर चैम्पियन बनकर ट...