मुजफ्फरपुर, जनवरी 14 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के रेड लाइट एरिया से सीतामढ़ी के एक संदिग्ध व्यक्ति को मंगलवार रात पकड़ा गया। वह बेलसंड इलाके के डुमरा गांव का रहने वाला है। चोरी करने के शक पर स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ा। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। नगर थाने पर रखकर उससे पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में उसने बताया कि वह रेड लाइट एरिया में अपने साथियों के साथ मुजरा देखने गया था। इसी बीच पकड़ा गया। उसके साथी मौका देखकर फरार हो गए। पुलिस का कहना है कि पकड़े गए व्यक्ति के नाम-पते का सत्यापन किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...