मुजफ्फरपुर, जनवरी 15 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। रेड लाइट एरिया से मुक्त कराई गईं छह किशोरियों को बेगूसराय स्थित बालिकागृह भेजा गया। नगर थाने की महिला दारोगा नेहा कुमारी ने सभी किशोरियों को शाम में बालिकागृह पहुंचाया। किशोरियों के परिजन सामने नहीं आए। इस वजह से उन्हें पुलिस ने सीडब्ल्यूसी में प्रस्तुत कर बालिकागृह भेज दिया। बता दें कि दिल्ली से आई रेस्क्यू फाउंडेशन की टीम के साथ नगर पुलिस ने किशोरियों को रेड लाइट इलाके के दो ठिकानों से मुक्त कराया था। दो महिलाओं को मामले में जेल भेजा गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...