कानपुर, दिसम्बर 31 -- कानपुर। टाइगर क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला बुधवार को ग्रीन डेविल्स और रेड बुल्स इलेवन के बीच खेला गया। इसमें ग्रीन डेविल्स ने रेड बुल्स इलेवन को 46 रन से हराकर खिताब जीता। किदवई नगर स्थित स्व. रतनलाल शर्मा स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में ग्रीन डेविल्स इलेवन ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 188 रन बनाए। टीम की ओर से लोकेश गोपलानी ने 80 रन की शानदार पारी खेली। वहीं, मो. साहिल ने 47 रन, नमन मिश्रा ने 27 रन बनाए। गेंदबाजी में रितिक त्रिपाठी, अरहम व अर्पित तिवारी ने एक-एक विकेट लिया। जवाब में रेड बुल्स इलेवन की पूरी टीम 19 ओवर में 142 रन पर सिमट गई। टीम की ओर से रितिक त्रिपाठी ने 27 रन, हर्षित सक्सेना ने 25 रन व यश त्रिवेदी ने 23 रन बनाए। गेंदबाजी में रोहित श्रीवास्तव व हैदर ने तीन-तीन, मो. साहिल ने दो खिलाड़ियों को ...