दुमका, नवम्बर 6 -- दुमका। प्रतिनिधि भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी दुमका शाखा की प्रबंधन समिति की बैठक रविवार को रेड क्रॉस भवन में चेयरमैन डॉ. राजकुमार उपाध्याय की अध्यक्षता में हुई। सचिव अमरेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि बैठक में संगठन की कार्यप्रणाली को सुदृढ़ करने, पारदर्शिता बढ़ाने और जनहित से जुड़ी योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में सबसे पहले रेड क्रॉस की वार्षिक आम सभा (एजीएम) आयोजित करने को लेकर चर्चा हुई। समिति ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि एजीएम की तिथि निर्धारित करने के लिए उपायुक्त सह रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष को पत्र भेजा जाएगा। साथ ही उपायुक्त से मानद कोषाध्यक्ष नियुक्त करने का आग्रह करने का प्रस्ताव भी पारित किया गया, जिसके लिए पत्राचार की जिम्मेदारी चेयरमैन को सौंपी गई। तय किया गय...