जमशेदपुर, जून 3 -- जमशेदपुर। भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी द्वारा 14 जून तक रक्तदान पखवाड़ा का आयोजन किया। इससे जमशेदपुर शहर और पूर्वी सिंहभूम जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जायेगा। रेड क्रॉस के अभियान में सभी रक्तदाताओं को स्मृति चिन्ह प्रदान किया जायेगा। 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस कार्यक्रम के साथ अभियान का समापन होगा। रेड क्रॉस के सचिव विजय कुमार सिंह ने बताया कि रक्तदाताओं को प्रेरित करने का उद्देश्य जरूरतमंद लोगों के लिए ब्लड कम्पोनेन्टस की उपलब्धता सुनिश्चित करना है ताकि किसी को रक्त या एसडीपी की दिक्कत नहीं हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...