शाहजहांपुर, मई 30 -- शाहजहांपुर। रेडक्रॉस सोसायटी ने मोहल्ला बिजलीपुरा स्थित मदरसा नूरुल हूदा में समर कैंप का आयोजन किया। इसमें छात्रों को गर्मी से बचाव, आकस्मिक चिकित्सा और बेसिक लाइफ सपोर्ट की जानकारी दी गई। छात्रों को बताया गया कि लू लगने पर नींबू पानी व ओआरएस का सेवन करें और डॉक्टर से सलाह लें। सोसायटी के सचिव डॉ. विजय जौहरी ने छात्रों को मास्क वितरित कर रेड क्रॉस की उपयोगिता बताई। चयनित छात्र-छात्राओं को मेडल व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मदरसे के प्रधानाचार्य इकबाल मियां, इजहार हसन, साजिद अली खान, जहूर खान और हैदर अली उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...