चतरा, जनवरी 16 -- चतरा, संवाददाता। कड़ाके की ठंड से जूझ रहे गरीब और जरूरतमंद लोगों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से गर्म वस्त्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस जनहितकारी पहल के तहत 200 से अधिक लोगों को ठंड से बचाव के लिए कंबल, स्वेटर एवं अन्य गर्म कपड़े वितरित किए गए। इस कार्यक्रम का लाभ शहर के विभिन्न क्षेत्रों से आए गरीब, असहाय लोग, रिक्शा चालक, ठेला चालक, सब्जी विक्रेता, भीख मांगने वाले लोग तथा छोटे-छोटे बच्चे उठाते नजर आए। गर्म वस्त्र पाकर जरूरतमंदों के चेहरे पर खुशी और राहत साफ झलक रही थी। कार्यक्रम के दौरान भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव धर्मेंद्र पाठक, कोषाध्यक्ष गोपाल वर्मा एवं उपाध्यक्ष विवेक केशरी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। रेड क्रॉस पदाधिकारियों ने स्वयं जरूरतमंदों के बीच पहुंचकर उन्हें गर्...