कौशाम्बी, दिसम्बर 21 -- हलधर स्कूल एंड कॉलेज के तत्वावधान में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन महात्मा बुद्ध महाविद्यालय मैदान में किया गया। शनिवार को फाइनल मैच ब्लू हाउस बनाम रेड हाउस के बीच खेला गया। ब्लू हाउस विजेता रहा। रेड हाउस के कप्तान कृष्ण टंडन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। टीम आठ ओवर में आठ विकेट खोकर 50 रन ही बना सकी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ब्लू हाउस की टीम ने आठ ओवर चार गेंद में चार विकेट खोकर 51 रन बनाकर जीत अपने नाम की। ब्लू हाउस के कप्तान तुषार को विजेता ट्राफी व मोईज अली को मैन ऑफ द मैच प्रदान किया गया। विद्यालय प्रबंधक एवं ब्लॉक प्रमुख कड़ा अनुज सिंह यादव ने विजेता और उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को पुरस्कार दिया। प्रधानाचार्य संगीता सिंह ने उपस्थित अतिथियों, खिलाड़ियों और आयोजकों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर अन...