नई दिल्ली, सितम्बर 5 -- भारतीय टीम एशिया कप के लिए दुबई पहुंच गई है। भारत का पहला मुकाबला यूएई से होगा, जिसके लिए भारतीय टीम तैयारी शुरू करने वाली है। भारत के स्टार ऑलराउंडर भी गुरुवार की शाम को दुबई पहुंचे हैं। हार्दिक पांड्या करीब सात महीने बाद टी20 फॉर्मेट में भारत के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। वह इस साल चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने वाली टीम का भी हिस्सा रहे थे। एशिया कप टूर्नामेंट से पहले हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव का नया लुक चर्चा में हैं। फैंस को हार्दिक का नया हेयरस्टाइल काफी अलग लग रहा है। भारत के अनुभवी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या लगातार अपने लुक को बदलते रहते हैं और इस बार उनके लुक ने सबका ध्यान खींचा है। हार्दिक पांड्या ने अपने नए हेयरकट की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ''न्यू मी।'' भारतीय टीम के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव न...