सिद्धार्थ, अक्टूबर 4 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। मोहाना थाना क्षेत्र के बर्डपुर ब्लॉक के चौराहे पर स्थित एक रेडीमेड एंड श्रृंगार की दुकान में देर रात गए शार्ट सर्किट से आग लग गई। ऊपर रह रहे परिवार को जानकारी हुई तो सभी भाग कर नीचे उतरने लगे। इस दौरान एक महिला गिर कर चोटिल हो गई। उसका इलाज शहर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। विधायक श्यामधनी राही ने मौके पर पहुंच कर हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया है। बर्डपुर नंबर 12 के मुशक्काबाद टोला निवासी दिनेश कुमार विश्वकर्मा बर्डपुर ब्लॉक चौराहे पर लगभग पांच वर्ष से दुकान कर रहे थे। वह रेडीमेड गार्मेंटस के साथ श्रृंगार के सामानों को भी बेच रहे थे। वह परिवार सहित ऊपर की मंजिल पर निवास भी कर रहे थे। रात में शार्ट सर्किट से आग लगने के बाद आग और धुंआ देखकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और घर के बगल ...