देहरादून, जनवरी 13 -- फोटो देहरादून। राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तीकरण संस्थान (एनआईईपीवीडी) के रेडियो जॉकी कोर्स के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मंगलवार को संस्थान के छात्रों के एक दल ने मानवभारती स्कूल परिसर स्थित रेडियो केदार का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस दौरान दृष्टि दिव्यांग छात्रों ने न केवल सामुदायिक और वेब रेडियो की बारीकियां समझीं, बल्कि जनसंचार के इस सशक्त माध्यम में अपने हुनर का प्रदर्शन भी किया। छात्रों ने बताया कि वे रेडियो के लिए खुद कंटेंट तैयार करते हैं। किसी भी टॉपिक पर रिसर्च करने से लेकर स्क्रिप्ट लेखन, वॉयस ओवर और सॉफ्टवेयर पर ऑडियो एडिटिंग तक का जिम्मा वे स्वयं संभालते हैं। वे विभिन्न विषयों पर पॉडकास्ट तैयार करते हैं। इस दौरान उन्होंने वॉयस ओवर के समय आवाज के उतार-चढ़ाव (मॉड्युलेशन) और विषय के अनुरूप बै...