कौशाम्बी, जनवरी 9 -- अजुहा, हिन्दुस्तान संवाद। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के निर्देश पर सैनी थाने के अझुवा चौकी क्षेत्र में सड़क सुरक्षा अभियान अंतर्गत शुक्रवार को कानपुर -प्रयागराज नेशनल हाईवे पर जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान चौकी इंचार्ज अंशुमान मिश्र के नेतृत्व में दोपहिया, तिपहिया एवं चार पहिया वाहनों को हादसों से बचाने के लिए रेडियम रिफ्लेक्टर लगाकर चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। अभियान में चौकी प्रभारी अंशुमान मिश्र ने एनएचआई डिप्टी मैनेजर अजीत सिंह के साथ मिलकर हाईवे से गुजर रहे वाहनों के आगे-पीछे तथा दोपहिया वाहन चालकों के हेलमेट पर रेडियम रिफ्लेक्टर लगाए। कोहरे के मौसम को देखते हुए वाहन चालकों को सुरक्षित ड्राइविंग के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान यातायात नियमों से सम्बंधित पम्पलेट भी वाहन चालको...