नई दिल्ली, अगस्त 23 -- बॉलीवुड एक्टर शाहरुख इन दिनों अपने बच्चों के करियर में सपोर्ट कर रहे हैं। बेटी सुहाना खान के साथ वो फिल्म 'किंग' में काम कर रहे हैं। वहीं आर्यन खान की पहली डायरेक्ट की गई वेब सीरीज The Ba***ds of Bollywood को सफल बनाने में सहयोग दे रहे हैं। हाल में आर्यन खान की वेब सीरीज के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर एक्टर ने महफिल अपने नाम कर ली। लेकिन इस दौरान सोशल मीडिया यूजर्स ने शाहरुख खान के चेहरे में आए बदलाव को नोटिस कर लिया।शाहरुख खान ने करवाई है नोज जॉब? रेडिट यूजर का मानना है कि शाहरुख खान ने फेस लिफ्ट करवाया है। एक्टर की 6 साल पुरानी और नई तस्वीर को शेयर कर दोनों में अंतर बताया गया है। रेडिट पर एक यूजर ने शाहरुख खान की दो तस्वीरें शेयर की हैं। कैप्शन में लिखा है, "ये दोनों तस्वीरें बिना एडिट की हैं। बाईं ओर वाली तस्वीर 6 साल ...