चंदौली, सितम्बर 6 -- चहनिया, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के पूरा बलुआ स्थित बाबा फलाहारी इंटर कालेज में इंडियन एशोसिएशन आफ रेडिएशन प्रोटेक्शन (आईएआरपी)मुम्बई की ओर से वेनेशिफियल इफेक्ट आफ रेडिएशन टेक्नोलॉजी विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान डॉ. एसएम प्रधान, शशांक एस सैंडिन,संजय पाटिल और संजय कुमार सिंह की टीम ने न्यूक्लियर एनर्जी एस रेडिएशन प्रोटेक्शन पर चर्चा किया। जिसमें पर्यावरण संरक्षण एवं ऊर्जा सुरक्षा में न्यूक्लियर एनर्जी भूमिका,भागीदारी और योगदान से अवगत कराया। वैज्ञानिकों ने विद्यार्थियों को रेडिएशन से सम्बंधित कई प्रयोग कराया। वही उससे बचाव के लिए सुरक्षा सामग्री के उपयोग का प्रदर्शन भी किया गया। जिसके लिए जरूरी उपकरण वैज्ञानिक दल अपने साथ लाया था। इस दौरान मुख्य अतिथि चंद्रिका मौर्य, प्रबन्धक सर्वेश कुशवाहा...