अलीगढ़, अगस्त 27 -- अलीगढ़। श्री राजेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्कूल में अलीगढ़ कराटे-डो एसोसिएशन (एकेए) एवं अलीगढ़ डिस्ट्रिक्ट ओलंपिक एसोसिएशन (एडीओए) के तत्वावधान में आयोजित प्रथम अंतर विद्यालयीय कराटे चैंपियनशिप 2025 में रेडिएंट स्टार्स इंग्लिश स्कूल ने शानदार प्रदर्शन किया। स्कूल ने अंडर-14 वर्ग में प्रथम स्थान ट्रॉफी प्राप्त की। विद्यालय के खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में कुल 5 स्वर्ण पदक, 10 रजत पदक, 22 कांस्य पदक जीतकर स्कूल का नाम रोशन किया। विद्यालय के प्रबंधक विनोद सिंघल, प्राचार्या अंजू राठी एवं हेडमिस्ट्रेस मेघा सिंघल ने विजेता विद्यार्थियों बधाई दी। कोच पवन सिंह का भव्य स्वागत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...