गुमला, जुलाई 16 -- कामडारा। प्रदान संस्था और आत्मा के संयुक्त प्रयास से रेड़वा पंचायत के 40 चयनित किसानों के बीच बिरसा फसल विस्तार योजना के तहत नि:शुल्क उड़द बीज का वितरण किया गया। यह वितरण मंगलवार को कामडारा स्थित बिरसा चौक के पास फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी के कार्यालय में किया गया।बीज वितरण कार्यक्रम के दौरान बीटीएम बेरोनिका तिर्की और एटीएम अदिति मिंज ने महिला किसानों को उरद की बेहतर खेती तकनीक और अधिक उत्पादन के उपायों की जानकारी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...