नई दिल्ली, दिसम्बर 7 -- रेडमी कथित तौर पर अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज Redmi Turbo 5 Series पर काम कर रही है। कंपनी की इस लेटेस्ट सीरीज में दो फोन - Redmi Turbo 5 और Turbo 5 Pro शामिल होंगे। ये फोन मौजूदा टर्बो 4 और टर्बो 4 प्रो के सक्सेसर के तौर पर मार्केट में एंट्री कर सकते हैं। टर्बो 5 सीरीज के फोन की लॉन्च डेट के बारे में कंपनी की तरफ से कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। इसी बीच टिपस्टर स्मार्ट पिकाचू ने खुलासा किया है कि ये फोन डाइमेंसिटी चिपसेट से लैस होंगे।मिल सकता है अल्ट्रा-सोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर टिपस्टर ने कहा कि रेडमी टर्बो 5 सीरीज के मेटल मिडिल फ्रेम और राउंड कॉर्नर वाले डिस्प्ले के साथ आएगा। कंपनी की इस नई सीरीज को दोनों फोन में आपको डाइमेंसिटी 8 और डाइमेंसिटी 9 सीरीज का प्रोसेसर देखने को मिल सकता है। टिपस्टर के अनु...