किशनगंज, जून 15 -- किशनगंज, एक प्रतिनिधि। विश्व रक्तदाता दिवस पर शनिवार को रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा 10 टीबी मरीजों को गोद लिया गया और उन्हें पोषण आहार के फूड पैकेट वितरित किए गए। जिसमें जिला पदाधिकारी विशाल राज ने स्वयं मरीजों को आहार प्रदान किया। मौके पर डीएम ने कहा कि टीबी यानी क्षय रोग एक संक्रामक बीमारी है, जो शरीर को भीतर से कमजोर कर देती है। यह बीमारी व्यक्ति की प्रतिरोधक क्षमता को प्रभावित करती है, जिससे उसका शरीर संक्रमण से लड़ने में अक्षम हो जाता है। ऐसे में केवल दवा ही नहीं, समुचित पोषण भी इलाज का अहम हिस्सा होता है। वैज्ञानिक शोध और स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि संतुलित एवं ऊर्जा से भरपूर आहार टीबी के इलाज में तेजी लाने के साथ-साथ रोगी को मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत बनाता है।इसी महत्वपूर्ण आवश्यकता को समझते हुए रेडक्रॉस...