मुंगेर, जनवरी 23 -- मुंगेर, एक संवाददाता। समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में गुरुवार को डीएम निखिल धनराज की अध्यक्षता में रेडक्रॉस की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में सदर अस्पताल के अंतर्गत रेडक्रॉस द्वारा संचालित ब्लड बैंक के कार्यकलापों तथा इससे जुड़ी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में सिविल सर्जन डॉ. राजू सहित रेडक्रॉस के अध्यक्ष डा. सुधीर कुमार, सचिव देव प्रकाश एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे। बैठक की शुरुआत में डीएम ने रेडक्रॉस से जुड़े अधिकारियों एवं सदस्यों का परिचय प्राप्त किया। इसके बाद ब्लड बैंक की कार्यप्रणाली, सेवाओं और व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। डीएम ने संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि, अगली बैठक में पूर्व निर्धारित एजेंडा के आधार पर कार्रवाई की समीक्षा की जाएगी। उन्होंने ब्लड बैंक के सेवा क...