धनबाद, जून 9 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता भारतीय रेडक्रॉस समिति धनबाद ने रविवार को बाघमारा प्रखंड की रेंगुनी पंचायत अंतर्गत बासमुडी में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। दिन के 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक चले इस शिविर में 60 मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गई। मरीजों को चिकित्सकीय सलाह के साथ-साथ आवश्यक दवाएं भी निःशुल्क प्रदान की गईं। शिविर में रेडक्रॉस समिति के चेयरमैन कौशलेंद्र कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष श्वेतांबरा पाठक, वाहन नोडल पदाधिकारी देवेंद्र कुमार, अनिल भगत, स्वास्थ्य नोडल पदाधिकारी डॉ जिम्मी अभिषेक सहित डॉ प्रमोद कुमार सिन्हा, आयुष चिकित्सक डॉ जालंधर सिंह, डॉ जीएन ओझा और डॉ बालेश्वर प्रसाद, कुमार मधुरेन्द्र सिंह, सुभाष खेतान, कृष्ण कुमार वर्मा आदि शामिल थे। शिविर में सभी मरीजों का ब्लड प्रेशर एवं शुगर की जांच की गई। स्थानीय उपमु...