देहरादून, अगस्त 29 -- इंडियन रेडक्रास सोसाइटी की उत्तराखंड इकाई को लेकर विवाद पैदा हुआ है। गुरुवार को प्रबंध समिति की बैठक के बाद एक पत्र राज्यपाल को भेजा गया है। इसमें राज्य की नई मैनेजिंग कमेटी के गठन की मांग की गई है। प्रबंध समिति की ओर से दिल्ली में राज्य के रेडक्रास प्रतिनिधि के चयन और प्रभारी महासचिव की नियुक्ति को लेकर बैठक बुलाई गई थी। एक पक्ष का आरोप है कि बैठक में रेडक्रास उत्तराखंड के चेयरमैन और वाइस चेयरमैन बार-बार बुलाने पर आधा घंटे देर से आए। इसके बाद चेयरमैन डॉ.नरेश चौधरी का नाम राष्ट्रीय मुख्यालय दिल्ली के लिए प्रतिनिधि के रूप में भेजने का प्रस्ताव रखा गया। जिस पर कमेटी के सदस्यों ने असहमति जता दी। आरोप है कि इस पर डॉ.चौधरी बैठक छोड़कर चले गए। इसके बाद वह बैठक में नहीं आए। इस पर प्रभारी महासचिव डॉ.हरीश चंद्र शर्मा की ओर से...