बेगुसराय, सितम्बर 21 -- गढ़पुरा। स्वच्छता सेवा के तहत रविवार को रेडक्रास सोसाइटी के लाइफ टाइम मेम्बर नीतेश कुमार ने रजौड़ पंचायत के डब्ल्यू पीओ पर कार्यक्रम आयोजित किया। वहीं, स्वच्छता कर्मी के बीच सेनिटाइजर, साबुन और मास्क का वितरण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि घर घर के कचरे की सफाई स्वच्छता कर्मी करता है। इसके लिए समाज के लोगों को समय-समय पर उनके लिए भी साफ सफाई की सामग्री उपलब्ध कराना चाहिए। मौके पर राम बालक यादव, अजित कुमार राय, प्रेम चन्द्र झा, निर्मल कुमार मुखिया व धर्मेंद्र कुमार आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...