जौनपुर, जनवरी 11 -- जौनपुर, कार्यालय संवाददाता। रेट लिस्ट अंकित न करने और ब्रांडिंग नहीं करने वाले जिले के सौ कामन सर्विस सेंटर (सीएससी) को जिला प्रशासन ने बंद करा दिया। नियमों की अनदेखी कर संचालित हो रहे अन्य सीएससी पर भी तलवार लटक गई है। आने वाले दिनों में अन्य पर भी कार्रवाई होने की संभावना है। जौनपुर जिले में करीब 3500 सहज जन सेवा केंद्र संचालित हैं। जिला प्रशासन के अनुसार, कुछ पर लगातार निर्धारित शुल्क से अधिक पैसे लेने की शिकायत मिल रही थी। साथ ही सरकार की योजनाओं की ब्रांडिंग भी नहीं की जा रही थी। सूचना प्रद्योगिकी मंत्रालय के निर्देश पर सीएससी के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट नवीन कुमार व स्टेट हेड राजेश मिश्रा ने निरीक्षण किया। टीम ने जौनपुर शहर, बरसठी, मड़ियाहूं, जमालापुर और बक्शा पहुंच संचालित कई सीएससी को देखा। सौ सेंटरों के जांच के ...