नई दिल्ली, जून 9 -- Banking Stocks: रेपो रेट में कटौती के बाद आज बैंकिंग स्टॉक्स और फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर उछल रहे हैं। निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में शामिल सभी 12 शेयरों में तेजी है। निफ्टी प्राइवेट बैंक इंडेक्स भी हरे निशान पर है और इसमें शामिल 10 में 9 स्टॉक्स बढ़त पर हैं। जबकि, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स में शमिल 20 में से 15 स्टॉक्स हरे निशान पर हैं।पीएसयू बैंक ने दिखाया दम सबसे पहले बात निफ्टी पीएसयू बैंक की। निफ्टी पीएसयू बैंक में 1.62 प्रतिशत की तेजी है। UCO BANK टॉप गेनर है और इसमें 4.13 पर्सेंट की उछाल है। शुरुआती कारोबार में यह 34.30 रुपये पर पहुंच गया था।IOB 41.14 रुपये पर था और इसमें 3.81 फीसद की उछाल थी। पंजाब एंड सिंध बैंक के शेयर 33.69 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। इनमें 2.96 पर्सेंट की तेजी थी। बैंक ऑफ महाराष्ट्र...