नई दिल्ली, जून 29 -- दिल्ली हर साल पलूशन की समस्या से दो चार होती है। इससे निपटने के लिए तमाम उपायों को सरकारों ने अपनाया, लेकिन नतीजा ढाक के तीन पात ही रहा। अब दिल्ली की भाजपा सरकार ने केंद्र सरकार से 1000 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद मांगी है, ताकि दिल्ली के एक्यूआई को कम किया जा सके। इन पैसों की मदद से पलूशन कम करने वाली तकनीकों और उपायों को लागू करने की बात कही गई है। आज रविवार को मंत्री परवेश साहिब सिंह ने दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा के साथ नेहरू पार्क का दौरा किया, जो क्षेत्र में एयर प्यूरीफायर लगाने की सरकार की पहल का हिस्सा है। उन्होंने कहा- जब से हमने सरकार बनाई है, हमारे कैबिनेट मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा और उनके विभाग ने दिल्ली में प्रदूषण और AQI को कम करने के लिए कई कदम उठाए हैं। हमने इसके लिए केंद्र सरकार से 1000...