नई दिल्ली, अगस्त 22 -- दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर गुजरात के राजकोट से आए राजेश खिमजी सकारिया ने हमला क्यों किया? इस सवाल का सटीक जवाब अब भी सामने नहीं आया है। एक तरफ जहां आरोपी राजेश खिमजी खुद को पशु प्रेमी बताकर हमले के पीछे कुत्तों को लेकर दिल्ली सरकार के रुख को वजह बता रहा है तो दूसरी तरफ जांच में पुलिस के सामने कई ऐसे बिंदु आए हैं जो किसी बड़ी साजिश की ओर इशारा कर रहे हैं। ऑटो रिक्शा चलाने वाला राजेश खिमजी खुद को मानसिक रूप से कुछ कमजोर साबित करना चाहता है तो उसके परिवार की ओर से भी यही दावा किया गया है। लेकिन उसकी हरकतें कुछ और ही कहती हैं। राजेश खिमजी का आपराधिक इतिहास रहा है और चाकूबाजी तक की घटना में वह आरोपी है। ऐसे में पुलिस इसे किसी सनकी का काम मानकर नहीं चल रही है। राजेश ने जिस तरह हमले से पहले रेकी की, सीएम आवास की ...