नई दिल्ली, जून 10 -- दिल्ली की पूर्व सीएम और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है, क्योंकि वह कालकाजी के भूमिहीन कैंप में एंटी-डिमोलिशन प्रदर्शन में शामिल थीं। डिटेन होने से पहले आतिशी ने चीखते हुए कहा- मैं झुग्गीवालों के हक़ में आवाज़ उठा रही हूँ और इसके लिये मुझे जेल भेजा जा रहा है। रेखा गुप्ता जी, आपको इन ग़रीबों और झुग्गीवालों की हाय लगेगी। बीजेपी दिल्ली में कभी वापस नहीं आने वाली है। झुग्गियों को तोड़ने का आरोप लगाते हुए आप नेता आतिशी समेत कई कार्यकर्ता विरोध करने पहुंचे थे। बढ़ती भीड़ और विरोध के चलते पुलिस ने नेता प्रतिपक्ष आतिशी को डिटेन किया है। दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने मंगलवार को दावा किया कि कालकाजी स्थित भूमिहीन कैंप में एक ध्वस्तीकरण अभियान से पहले बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों...