लखनऊ, सितम्बर 11 -- गिरोह का सरगना पुलिस मुठभेड़ में दो बार पहले भी पकड़ा जा चुका है छह लाख कीमत के जेवर व घटना में प्रयुक्त कार बरामद लखनऊ, संवाददाता बंद घर में रेकी कर चोरी करने वाले टोपी-मॉस्क गिरोह के तीन सदस्यों को चिनहट पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी दिन में घर की रेकी कर रात में कार से पहुंचकर माल बटोरकर भाग जाते थे। गिरोह के सरगना पर पहले से ही चोरी समेत अन्य धारा में 21 मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस मुठभेड़ में वह दो बार पकड़कर जेल भी भेजा चुका है। इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चंद्र मिश्र के मुताबिक 11 अगस्त को मल्हौर निवासी अभिषेक राय ने घर से 1.50 लाख और 25 लाख रुपए कीमत के जेवर चोरी होने का मुकदमा दर्ज कराया था। वहीं, चार सितंबर को लौलाई के सूर्यपाल कश्यप ने घर में चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में गोमतीनगर विस्तार...