छपरा, सितम्बर 11 -- छपरा, एक संवाददाता। रेकार्ड रुम से भ्रष्टाचार खत्म करने समेत अन्य सात सूत्री मांगों को लेकर आप के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को नगरपालिका चौक पर धरना दिया। आयोजित धरना का नेतृत्व जिलाध्यक्ष उमेश्वर प्रसाद सिंह मुनि ने किया। वक्ताओं ने कहा कि सर्वे के कार्य को आसान करते हुए रिकॉर्ड रूम को दलाली से मुक्त, आम लोगों को विद्युत कनेक्शन देने,दवा दुकानदारों से फार्मासिस्ट के नाम पर वसूली बंद करने,प्रधानमंत्री आवास योजना में रिश्वतखोरी पर रोक लगाने,खनुआ नाला के टूटे हुए स्लैब को हटा कर नया स्लैब रखने, नल जल योजना की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने, जिले के 3600 आंगनबाड़ी केंद्रों से प्रतिमाह करोड़ों रुपए हो रही वसूली को बंद करने तथा दोषियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग कर रहे थे। इसके अलावा धरना को जिला अध्यक्ष उमेश्वर प्रसा...