बहराइच, सितम्बर 19 -- रुपईडीहा। नेपाल सीमा से सटे रुपईडीहा रेंज की सभी बख्शी गांव, अंटाहवा, करिंगा गांव व सुकई गांव के गांवों में ग्रीन चौपाल का आयोजन किया गया। बीटों के कुर्मियान मिर्जापुर चहलवा, माधवपुर निदौना व हथियाबोझी में यह आयोजन किया गया। ग्रीन चौपाल के सदस्यों द्वारा सेवा पर्व के अवसर पर वृक्षारोपण कर स्वच्छता अभियान चलाया गया। उक्त जानकारी देते हुए प्रभागीय वनाधिकारी अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि इस अवसर पर पटना कालोनी के वेट लैंड पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। वन व वन्यजीवों के विषय में ग्रामीणों को जागरूक किया गया। अवसर पर उप क्षेत्रीय वनाधिकारी अतुल श्रीवास्तव, विनय कुमार, मो. अरशद, हरिओम गौतम, अनंतराम, वन दरोगा विमल कुमार, वन रक्षक रविकांत, शमा प्रवीन प्रधान मिर्जापुर चहलवा, ग्रीन चौपाल के सदस्य कंदे लाल वर्मा, अर्जुन सोनकर, रा...