लखीमपुरखीरी, सितम्बर 12 -- दक्षिण खीरी की शारदा नगर वन रेंज में बुधवार रात पकड़ी गई मादा तेंदुआ और उसके तीन शावकों को वन विभाग ने फिलहाल रेंज आफिस में रखा है। उनका स्वास्थ्य परीक्षण चल रहा है। बताते चलें कुछ दिन पहले कि शारदा नगर रेंज में गांव के बाहरी हिस्से में मादा तेंदुआ अपने शावकों के साथ घूमते देखी गई थी। वहीं हाल ही में शारदा नगर रेंज में मादा तेंदुआ द्वारा एक ग्रामीण पर हमला करने की घटना भी हो चुकी है, जिससे लोग डर के साये में जी रहे थे। घटना के बाद से ही वन विभाग ने सतर्कता बढ़ाकर मादा तेंदुआ को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाकर निगरानी शुरू की थी। बुधवार रात मादा तेंदुआ आखिरकार पिंजरे में कैद हो गई। वहीं उसके तीन शावक पिंजरे के इर्द-गिर्द घूमते पाए गए। वन विभाग ने तीनों को पकड़ लिया। डीएफओ संजय विश्वाल ने बताया कि पकड़ा गया तेंदुआ मादा...