अलीगढ़, जनवरी 21 -- (ग्राउंड रिपोर्ट) अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। रामघाट रोड पर मंगलवार को दोपहर का वक्त। दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतारें, हॉर्न की चीख और धूल के बीच एक एंबुलेंस सायरन बजाती हुई जाम में फंसी है। अंदर स्ट्रेचर पर पड़ा मरीज दर्द से कराह रहा है, पर एंबुलेंस आगे बढ़ नहीं पा रही। ड्राइवर बार-बार रास्ता देने की अपील कर रहा है, लेकिन अधूरे निर्माण और अतिक्रमण के बीच सड़क जैसे ठहर सी गई है। हर गुजरता मिनट मरीज की हालत बिगाड़ रहा है। करीब 30 मिनट बाद एंबुलेंस क्वार्सी चौराहा पार कर अस्पताल पहुंची। यही हाल आज जिले की कई सड़कों का है, जहां जाम सिर्फ ट्रैफिक की समस्या नहीं, जिंदगी और मौत के बीच की दीवार बन चुका है। एंबुलेंस सेवा लोगों के लिए जीवनरेखा मानी जाती है। सरकारी रिकॉर्ड के मुताबिक जिले में 76 सरकारी एंबुलेंस (108, 102) तैनात है...