नई दिल्ली, सितम्बर 26 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। भारत ने रूस से तेल खरीद के मुद्दे पर नाटो महासचिव मार्क रूट के दावे को खारिज कर दिया है। रूट ने दावा किया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मुद्दे पर पुतिन से बात की है और यूक्रेन युद्ध पर रणनीति पूछी है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जैसवाल ने शुक्रवार को साप्ताहिक प्रेस वार्ता में कहा, 'हमने प्रधानमंत्री मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच कथित फोन पर हुई बातचीत के बारे में रूट का बयान देखा है।' उन्होंने कहा कि यह बयान तथ्यात्मक रूप से गलत और पूरी तरह से निराधार है। प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन से किसी भी समय इस तरह बात नहीं की जैसा कि बताया जा रहा है। ऐसी कोई बातचीत हुई ही नहीं है। भारत ने कहा कि हम नाटो जैसी महत्वपूर्ण संस्था के नेतृत्व से अपेक्षा करते ह...