नई दिल्ली, अक्टूबर 17 -- भारत की ओर से रूस से कच्चे तेल की खरीद को लेकर वाइट हाउस के एक अधिकारी ने बड़ा दावा किया है। रॉयटर्स को उसने बताया कि नई दिल्ली और वाशिंगटन के बीच व्यापार पर बातचीत सकारात्मक रही है। इसके चलते, भारतीय रिफाइनर्स रूसी तेल आयात को 50% तक कम कर रहे हैं। हालांकि, भारतीय सूत्रों का कहना है कि यह कटौती अभी तक दिखाई नहीं दी है। दिसंबर या जनवरी के आयात आंकड़ों में इसका असर दिख सकता है। यह भी पढ़ें- अफगानिस्तान से पस्त पाक को भारत का भी सता रहा डर, बौखलाहट में जताई एक चिंता सूत्रों ने बताया कि भारतीय रिफाइनर्स ने नवंबर के लिए पहले से ही ऑर्डर दे दिए हैं, जिनमें दिसंबर में आने वाले कुछ कार्गो भी शामिल हैं। भारत सरकार ने अभी तक रिफाइनरों को रूसी तेल आयात कम करने का कोई औपचारिक आदेश नहीं भेजा है। पेट्रोलियम मंत्रालय और रूसी ते...