शाहजहांपुर, जनवरी 16 -- तिलहर, संवाददाता। विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की युवक द्वारा ठगी करने का आरोप लगाया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी। निजामगंज मोहल्ला के शोएब ने बताया कि नौकरी के लिए वह परेशान था तभी उसे एक युवक मिला और उसने रूस में अच्छी नौकरी लगवाने का दावा किया। आरोप है कि रूस भेजने के नाम पर युवक ने उसे दो बार में डेढ़ लाख रुपए ले लिए। युवक ने उसका दो बार मेडिकल चेकअप कराकर 23 नवंबर 2025 को व्हाट्सएप के द्वारा रूस की राजधानी मास्को जाने का एयर टिकट भी भेजा। जब वह युवक के साथ रूस जाने के लिए दिल्ली गया तो आरोपी युवक उसे चकमा देकर फरार हो गया। फोन पर जब उसने रुपए वापस करने को कहा तो वह युवक जान से मारने की धमकी दे रहा है। कोतवाल जुगल किशोर पाल ने बताया कि घटना मेरे संज्ञान में नहीं है तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

ह...