नई दिल्ली, जून 11 -- रूस ने पूर्वी मोर्चे पर युद्ध के दौरान मारे गए 1,212 यूक्रेनी सैनिकों के शव बुधवार को लौटा दिए और बदले में 27 शव प्राप्त किए। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सहयोगी व्लादिमीर मेडिंस्की ने अपने टेलीग्राम चैनल पर लिखा, ''इस्तांबुल समझौते के अनुसार मारे गए सैनिकों के शवों को भेजना शुरू हो गया है।'' दो जून को इस्तांबुल में यूक्रेन के साथ दूसरे दौर की वार्ता के दौरान, रूसी वार्ताकार मेडिंस्की ने बिना किसी पूर्व शर्त के 6,000 शवों को यूक्रेन को सौंपने की पेशकश की थी और मारे गए रूसी सैनिकों के शव को स्वीकार करने के लिए मॉस्को की तत्परता व्यक्त की थी। रूस और यूक्रेन ने इस्तांबुल में बनी सहमति के अनुसार 25 वर्ष से कम आयु के युद्धबंदियों के दो समूहों की अदला-बदली भी की है। सरकार-नियंत्रित 'वेस्टी एफएम रेडियो' के अनुसार, मे...