नई दिल्ली, जून 2 -- यूक्रेन के रूस के सैन्य हवाई अड्डों पर बड़े ड्रोन हमले के बाद पूरी दुनिया रूस के कदम को लेकर आशंकित है। दुनिया को तीसरे विश्व युद्ध का खतरा भी महसूस हो रहा है। रूस की बढ़ती आक्रामकता और यूरोप में युद्ध के माहौल को देखते हुए ब्रिटेन ने अपनी सैन्य ताकत को नए सिरे से आकार देने की बड़ी योजना का ऐलान किया है। प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने सोमवार को 'स्ट्रैटेजिक डिफेंस रिव्यू' जारी करते हुए घोषणा की कि देश 12 अत्याधुनिक परमाणु-संचालित अटैक पनडुब्बियां बनाएगा। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है जब ब्रिटेन को "युद्ध-तैयारी की स्थिति" में लाया जाए।रूस को खुला संदेश स्टार्मर ने अपने भाषण में रूस का नाम सीधे लेते हुए कहा, "हम यूरोप में युद्ध देख रहे हैं, नई परमाणु चुनौतियां उभर रही हैं, हमारे जलक्षेत्र में रूसी गतिविधियां बढ़ रही हैं...