नई दिल्ली, अक्टूबर 20 -- टाइगर लॉजिस्टिक्स के शेयर की कीमत में 8% से अधिक की बढ़ोतरी हुई। यह उछाल दिवाली को लेकर बाजार में पैदा हुई सकारात्मक भावना और खरीदारी के रिकॉर्ड स्तर की वजह से आया, जिससे भारतीय शेयर बाजारों में भी तेजी का माहौल रहा। शेयरों में आया यह उछाल निवेशकों के दिवाली गिफ्ट साबित हो रहा है। अक्टूबर के शुरुआत में, टाइगर लॉजिस्टिक्स ने एक रूसी कंपनी एच2 इन्वेस्ट के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए। यह कंपनी हाइड्रोजन तकनीक में काम करती है। इस साझेदारी का लक्ष्य भारत में तरल हाइड्रोजन के परिवहन और भंडारण की व्यवस्था को विकसित करना है।पहली ऐसी साझेदारी यह किसी भारतीय लॉजिस्टिक्स कंपनी और एक वैश्विक हाइड्रोजन टेक्नोलॉजी फर्म के बीच पहली ऐसी साझेदारी है। इसके तहत, टाइगर लॉजिस्टिक्स और एच2 इन्वेस्ट भारत में हाइड्रोजन की...